सुपौल, दिसम्बर 11 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बुधवार को पिपरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोरियानी, मध्य विद्यालय तुलापट्टी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलापट्टी, मध्य विद्यालय रामनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने बिना स्कूल ड्रेस के आए छात्र-छात्राओं को देख नाराजगी जताई। साफ-सफाई सहित अन्य कमी के लिए एचएम को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कोरियानी में अधिकांश बच्चे बिना स्कूल ड्रेस में थे। स्कूल परिसर में चापाकल के आसपास साफ-सफाई की कमी देखी गई। वहीं एडीएम भी तय समय से तैयार नहीं किया गया था। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलापट्टी में प्रीफेब क्लास का छत और दीवार क्षतिग्रस्त पाया गया। स्कूल के अव्यवस्था पर एचएम ने डीईओ को संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वहीं मध्य विद्यालय रामनगर ...