सुपौल, नवम्बर 16 -- सुपौल, रवि कुमार। बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले सुपौल जिले की पांच में से पांच सीटों पर 2020 की तरह 2025 विधानसभा चुनाव में भी एनडीए का ही परचम लहराया है। बात अगर सभी अलग-अलग सीटों की करें तो साल 1990 से लगातार चुनावों में जीत दर्ज कर जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सुपौल विधानसभा सीट को जदयू का अभेद्य किला बना रखा है। वहीं दूसरी ओर छातापुर सीट से भाजपा के नीरज कुमार सिंह बबलू ने भी लगातार छठी बार और छातापुर के अस्तित्व में आने के बाद वहां से लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर इस सीट को भाजपा का अभेद्य किला बना दिया है। इसके अलावा फरवरी 2005 में हुए उपचुनाव और अक्टूबर 2005 में विधानसभा चुनाव में तत्कालीन किशनपुर विधानसभा सीट से दो बार जदयू प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की। इसके बाद 2010 में निर्...