सुपौल, जनवरी 9 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत में गुरुवार को बिजली चुराकर जलाने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी छातापुर विद्दुत कनीय अभियंता बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता के लिखित आवेदन पर ललितग्राम थाना में दर्ज कराई गई है। जानकारी मुताबिक बिजली विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड 14 कामत टोला एवं कलिकापुर वार्ड नंबर 9 में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से चोरी करके बिजली जलायी जा रही है। सूचना के बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता राघोपुर एवं सहायक अभियंता वीरपुर के निर्देशानुसार विद्दुत ऊर्जा की रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड 9 निवासी राजेश मुखिया पिता स्व दुखी मुखिया के आवासीय परिसर ...