सुपौल, सितम्बर 14 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड 2 स्थित सोहरवा गांव में शनिवार की अहले सुबह लगभग साढ़े 5 बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें एक वृद्ध महिला झुलस कर घायल हो गई। जिन्हे लोगों द्वारा इलाज के लिए छातापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया । जिनका इलाज जारी है। पीड़ित वृद्धा बीबी नसमुन ने बताया कि वे अपने आवासीय घर के बरामदे पर सोई हुई थी। इसी दौरान शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 5 बजे उनके बरामदे पर लगी बिजली मीटर में अचानक आग लग गई। इस दौरान जोरदार आवाज भी हुई। इधर, मीटर में लगी आग देखते ही देखते उनके बरामदे को भी अपनी आगोश में ले लिया। जिससे कच्ची शेड वाली बरामद घर भी पूरी तरह जल गया। पीड़ित वृद्धा ने बताया बरामदे घर में लगी आग को देखकर वो डर गई थी इस लिए पहले स्वयं से आग बुझाने की नहीं बुझने पर तब जाकर उन्हों...