भागलपुर, अप्रैल 11 -- त्रिवेणीगंज। प्रखंड क्षेत्र में उमस भरी गर्मी के बीच विद्युत की बदहाल व्यवस्था को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से सबसे अधिक गृहिणियों और बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बिजली की आंख मिचौली से परेशानी होती है। रात हो या दिन, किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। एक दिन में आठ से 10 बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है। ग्रामीण सुनील गुप्ता,उपेंद्र पासवान,रानू सिंह,मनु सिंह,मुकुट सिंह,आपु गुप्ता आदि ने बताया कि बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसकी कोई समय-सारिणी नहीं है। बिजली कटौती ने गर्मी में जीना हराम कर दिया है। शिकायत के बाद भी बिजली बोर्ड के अधिकारी व कर्मी ध्यान नहीं देते हैं। यह स्थिति क्षेत...