सुपौल, अक्टूबर 7 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी बराज के सभी फाटक खोल दिए जाने के बाद कोसी तटबंध के अंदर और कोसी किनारे रहने वाले लोग रविवार की रात दहशत में बीती। सोशल मीडिया पर डरावने वीडियो देखकर लोग रात-रातभर जगे रहे और कोसी नदी के किनारे जाकर पानी के स्तर को देख रहे थे। कुला मिलाकर कोसीवासियों के लिए रविवार की रात किसी कयामत की रात से कम नहीं थी। लोग साल 2008 की कुसहा त्रासदी की कल्पना मात्र से ही सिहर जा रहे थे। एक बार फिर कोसी बेलगाम दिख रही थी, अनहोनी की आशंका ने आंखों की नींद चुरा ली थी। लोग इस बात के लिए चिंतित थे कि क्या होगा जब कोसी का जलस्तर पिछले साल के सर्वाधिक डिस्चार्ज का रिकॉर्ड बनाएगी और 7 लाख क्यूसेक के करीब या फिर इसको भी पार कर जाएगा। अक्रामक हुई कोसी की उफनती लहरों के बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह की भ्रामक खबरों ...