सुपौल, जून 2 -- वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी नदी में आधिकारिक रूप से बाढ़ अवधि की शुरुआत हो गई है। अब से साढ़े चार महीने यानि 15 अक्टूबर तक बाढ़ अवधि लागू रहेगा। संभावित बाढ़ के खतरों को देखते हुए जल संसाधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। हाई लेवल कमेटी की अनुशंसा से इस साल कुल 118 बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक योजनाओं पर काम किये गए हैं, जिनमें से 106 योजनाएं तटबंध और स्परों के सुदृढ़ीकरण से जुड़ी हैं, जबकि 12 योजनाएं गांवों की सुरक्षा के लिए बनाई गई हैं। विभाग की माने तो सभी योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाढ़ अवधि शुरू होने के साथ ही इंजीनियरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। भारत और नेपाल प्रभाग में तटबंधों सुरक्षा को लेकर विभाग की ओर से तैयारी की गई है। तटबंध के हर पांच किमी पर जेई,10 किमी पर एई और 15 किमी पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की तैनाती की गई है।...