सुपौल, नवम्बर 15 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिवस क्षेत्र में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। क्षेत्र के डुमरी चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद कुमार मेहता के साथ बच्चों ने जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए राह पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान बच्चों को चाचा नेहरु जैसा बनने की सीख दी। साथ ही बिनोद कुमार मेहता ने बच्चों को कलम, कॉपी तथा टॉफी देकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं। नैतिक शिक्षा तथा अच्छे संस्कार देकर बच्चों को प्रोत्साहित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...