सुपौल, जनवरी 15 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ पुलिस ने बालू लदा एक हाइवा जब्त किया है। पुलिस ने हाइवा चालक को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के आस-पास के इलाके में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से बालू खनन की सूचना पुलिस को मिल रही थी। बालू माफिया द्वारा बलुआ थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर व हाइवा पर बालू लोड कर अररिया जिले में बेचने और मोटी रकम उगाही की भी शिकायत मिल रही थी। इसके बाद बुधवार रात करीब आठ बजे हाइवा से बालू ले जा रहे वाहन सहित चालक को पुलिस ने धर दबोचा। हाइवा पकड़ाने के बाद उक्त वाहन सहित चालक को कारवाई के लिए बलुआ थाना को सुपुर्द कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि बालू लदा हाइवा जब्त कर लिया गया है। हाइवा मालिक अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के पिठौरा निवासी रंधीर यादव का है। जब्त हाइवा व ...