सुपौल, जून 19 -- किशनपुर, एक संवाददाता। बालू खुदाई के बाद बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। घटना किशनपुर थाना क्षेत्र की तुलापट्टी पंचायत स्थित मदरसा टोला में बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। दोनों को डूबता देख आसपास खड़े छोटे बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद तत्काल मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि जबतक लोग वहां जुटते तबतक दोनों गहरे पानी में चली गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की तुलापट्टी पंचायत के मदरसा टोला वार्ड दो निवासी मो मंजूर आलम की बड़ी बेटी एहतसा परवीन (12) नेमत परवीन (10) दोनों एक साथ दोपहर करीब 12:30 बजे स्नान करने बालू खदान गई थीं। बालू खदान में पहले एहतसा परवीन स्नान के लिए गई। देखते-देखते वह गहरे पानी में जाने लगी, उसे डूबती देख छोटी बहन नेमत ने गड्ढे में छलांग लग...