भागलपुर, मई 26 -- जदिया, निज संवाददाता। बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार बालक आशीष की मौत के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां रेणु देवी अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। शव के पहुंचते ही दादा योगेन्द्र राम और दादी प्रमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना था। दो भाइयों में आशीष बड़ा था और छोटा भाई अंकित परिवार में मचे क्रंदन को देख कभी फुट-फुट कर रोने लगता तो कभी रिश्तेदारों के गोद में खेलने लगता। बताया जाता है कि आशीष को इलाज के लिए अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजरी गांव ले जाया जा रहा था। जहां रात में एक रिश्तेदार के यहां ही रुक जाने की सबों की मंशा थी। इसी को लेकर आशीष अपने चाचा ललित राम, चचेरे चाचा भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार गांव निवासी अमित राम और मां रेणु देवी के साथ रविवार की शाम साढ़े पा...