सुपौल, जुलाई 24 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। बारिश होने से जहां खेतों में बाहर आ गई है। बारिश से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर छा गई है। बारिश होने से किसान अब धान की रोपाई करने में पूरी तरह जुट गए हैं। हालांकि गहरी जमीन की तो पहले धान रोपाई हो चुकी है। वही ऊंची जमीन में बारिश के बाद रोपाई कार्य तेज हो गया है। खेतों की जुताई व मेड बंदी का काम चहूं और दिखाई देने लगा है। किसानों के अनुसार समय से धान की रोपाई पर ही पूरे वर्ष की खेती निर्भर रहती है। बारिश से कृषि कार्य जोर पकड़ लिया है। किसानों में चहल-पहल बढ़ गई है। किसान कुदाल के साथ खेतों पर अपनी उपस्थित मौजूद करवा रहे हैं। बारिश अगर इसी तरह मेहरबान रहे तो रोपाई कार्य काफी तेज होने का आसार बनी रहेगी जिससे सभी खेत का समय से रोपाई हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...