सुपौल, अक्टूबर 5 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारिश से शहर से लेकर जिले के विभिन्न अंचलों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आलम यह है कि एक तरफ बारिश तो दूसरी ओर कोसी नदी के अत्यधिक डिस्चार्ज के कारण गांवों से लेकर शहर तक के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रविवार को रुक-रुककर दिनभर बारिश होती रही। इससे गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों के आसपास जलजमाव हो गया। शहर के कई मोहल्लों में स्थिति नारकीय हो गई। अतिवृष्टि के कारण जनजीवन प्रभावित हो गई और बाजार की रौनक छीन गई है। गुलजार रहने वाली सड़कें रविवार को भी वीरान दिखी। इसके अलावा सदर थाना और निर्मली सहित अन्य थाना परिसर में भी जलजमाव हो गया है तो जवानों के बैरक में पानी घुसने से जवानों की मुश्किलें बढ़ गई है। सांप बिच्छू पानी में घूम रहे हैं जिससे जवानों की जान पर बन आई है। उधर, जिले के कुछ प्र...