सुपौल, जून 26 -- रतनपुर, निस। रतनपुर थाना क्षेत्र में तथा राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जबकि किसान अब धान की रोपाई करने में जुट गए हैं। किसान खेतों की जोताई का काम करने लगे हैं। पूर्व से बारिश नहीं होने से कृषि कार्य अभी तक ठप पड़ा हुआ था। समय पर वर्षा हो जाने के चलते किसान काफी खुश नजर आ रहे है तथा मजदूरों को भी मजदूरी मिल गई है। किसानों ने उम्मीद जताई है कि इसी तरह अगर बारिश होती रही तो हमलोग जल्द धान की रोपाई का काम कर पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...