भागलपुर, अप्रैल 14 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता हाल के दिनों में हुई बेमौसम बारिश ने रबी की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया, जिससे किसानों की कमर टूट गई। सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसलों को पहुंचा। बारिश के साथ चली तेज हवा, ओला ने गेहूं की फसलों को गिरा दिया। प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में अधिक बारिश होने से खेतों में भारी स्तर पर पानी लग गया। खेतों में काटकर रखे गये या हवा से गिरे गेहूं बर्बाद हो गये है। ये इन पानी मे डूबे गेंहू को किसान अब पानी से मुश्किल से बाहर निकाल रहे हैं, जबकि अन्य इलाकों में गेहूं काट चुके हैं, वह डर के साये में जी रहे हैं। लहरनियां के किसान रामचंद्र यादव, गीता देवी, सदानन्द यादव, रेणु देवी, वीणा देवी, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, अनिल यादव आदि ने बताया कि कटे हुए गेहूं पानी से निकाल रहे हैं, जिसे धूप में स...