सुपौल, अक्टूबर 16 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां स्थित वार्ड 11 मंडल टोला के समीप सड़क टूटने से हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गयी थी ।सड़क में जगह -जगह गढ़े बन जाने के कारण राहगीर सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । दरअसल ग्रामीणों को होने वाली सड़क समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने इसे 11 अक्टूबर 2025 के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उधर खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग और प्रशासन हरकत में आई और टूटे सड़क की मरम्मती कार्य मे जुट गए ।पंचायत प्रतिनिधि की देख रेख में मरम्मती कार्य कर सड़क की आवाजाही तत्काल बहाल कर दिया गया है। हालांकि की ग्रामीणों का मानना है कि सड़क को तो फिलहाल मरम्मत करके आवागमन तो बहाल करा दिया गया है लेकिन यह स्थाई निदान नहीं है । अगर इस कट...