भागलपुर, अक्टूबर 4 -- सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता धूप, बादल और हवा की जुगलबंदी से सुपौल समेत पूरे कोसी में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। शनिवार को पूरे दिन यह हाल दिखाई दिया। सुबह से पूरे दिन जिलेभर में रूक-रूककर बारिश का दौर जारी रहा। कभी तेज, कभी मध्यम तो कभी रिमझिम बारिश हुई। जिला मुख्यालय में कई राउंड बारिश हुई। हालांकि दोपहर तक कई बार लगा कि सूर्य निकलेगा और मौसम साफ होने वाला है। लेकिन बारिश, हवा और बादल की जुगलबंदी ने सूर्य को निकलने का मौका ही नहीं दिया। रूक-रूककर दिनभर बारिश होने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ तो कारोबार भी इसका असर पड़ा। लोग घरों से कम निकले जिसके चलते सड़कों पर वीरानी छाई रही। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर, आपदा विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जा...