सुपौल, अक्टूबर 5 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम लगातार चार घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाके में बाढ़ जैसी हालात बन रहे हैं। मानसुन काल के अंत में हुई भीषण बारिश से सुरसर नदी, गैडा नदी एवं मिरचैया नदी उफान पर है। वहीं अधिकांश इलाके में धान की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के निचले हिस्से में जगह जगह जलभराव हो गया और कई ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना मिल रही है। अचानक जलस्तर में वृद्धि से सुरसर नदी के झखार गढ़ शिवनी घाट पर बना नया चचरी पुल फिर से बह गया। वहीं मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या नौ स्थित नरहैया के समीप गैडा नदी पर बने चचरी को बहा ले गई। हालांकि स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के प्रयास से दोनों जगह ...