सुपौल, अक्टूबर 5 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल के मॉडल भवन के गुणवत्ता की पोल शनिवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश में खुल गई। शनिवार को दोपहर बाद हुए लगातार बारिश ने 14 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बने इस भवन की गुणवत्ता और मजबूती की पोल खोल दी। अस्पताल परिसर में चारो और फर्श पर पानी ही पानी जमा हुआ है। ओपीडी से लेकर ओटी, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी रूम और एक्स-रे कक्ष तक फर्श पर पानी तैरता नजर आया। रविवार को डॉक्टरों और कर्मियों को बारिश से जमे पानी में ही खड़ा रहकर ड्यूटी बजानी पड़ी। वहीं मरीजों और उनके परिजन भी पानी देख खुद को असहाय महसूस कर रहे थे। बिस्तरों के पास सूखी जगह तक नहीं बची थी और न ही अस्पताल के गलियारों से होकर निकलने का रास्ता। भर्ती मरीजों के परिजन गीता देवी, प्रभा देवी, समीना खातून, निफत प्रवीण, फरहा प्रवीण, मन...