सुपौल, अक्टूबर 7 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सोमवार अल सुबह से बारिश थम गई। उधर, नेपाल के तराई क्षेत्र में भी बारिश रूकने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से गिराटव हो रही है। इसके न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि आमलोगों ने राहत की सांस ली है। बल्कि सोमवार को बाजार में भी लोगों की आवाजाही बढ़ी जिससे कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। बाजार में खरीदारी के लिए लोग घरों से निकले जिससे कारोबार खूब चमका। दिनभर प्रमुख सड़कों पर वाहनों के दबाव के कारण रह-रहकर जाम भी लगता रहा। इससे कारोबारियों के मुरझाए चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटने लगी है। हालांकि रविवार को बराज से चला पानी जिले के कई इलाकों में फैल गया जिससे तटबंध के अंदर बसे गांवों में सोमवार को दिनभर अफरा-तफरी की स्थिति रही। पानी के तेज बहाव के कारण लोग नाव के जरिए जरूरी सामान लेकर ऊंचे ...