सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल । शनिवार को तेज हवा संग हुई मूसलाधार बारिश आफत बन गई। हवा की चपेट में आने से चकला निर्मली में पीपल का पेड़ 33 केवीए ट्रांसमिशन लाइन पर गिर गया। इससे पूरे शहर में ढाई घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति हो गई। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 33 केवीए लाइन पर गिरे पेड़ की बड़ी डाली को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुट गई। लेकिन देर शाम करीब 8 बजे तक शहर की बिजली आपूर्ति चरमराई रही। ईई आलोक कुमार रंजन ने बताया कि 33 केवीए लाइन पर पर पेड़ गिरने की वजह से दो से ढाई घंटे तक पूरे शहर की बिजली बाधित हुई। उसके बाद पार्ट वाइज बिजली आपूर्ति चालू की गई लेकिन लोकल फॉल्ट के कारण भी देर शाम तक समस्या होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...