सुपौल, अगस्त 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सावन के विदाई के बेला में शुक्रवार शाम को शहर और देहात के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हुई तो कहीं फुहारें पड़ीं। वैसे लगभग पूरे दिन तीखी धूप निकली रही। इससे सामान्य तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह भी हल्की तो कभी तेज बारिश होते रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। अगले 24 घंटे में मध्यम बारिश के आसार हैं। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापामन 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जिले में 22.05 एमएम बारिश हुई। सबसे अधिक सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में 44 एममए बारिश रिकॉर्ड किया गया जबकि सबसे...