सुपौल, जून 19 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। बाढ़ की विभीषिका के दौरान बाढ़ पीड़ितों को समय से राहत मिले और कम से कम क्षति हो। बाढ़ प्रभावित प्रखंडों सुपौल, सरायगढ़, मरौना तथा निर्मली समेत अन्य प्रखंडों में बाढ़ पीड़ितों के लिए अनिवार्य रूप से आश्रय स्थल, सामुदायिक किचन, लोगों के लिए पॉलीथिन शीट, दवा, व सूखा राशन का पर्याप्त स्टॉक अभी से जमा कर लीजिये, ताकि बाढ़ के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। उक्त बातें बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में समाज कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहीं। उन्होंने तटबंध के अंदर अनिवार्य रूप से मेडिकल कैंप और वहां डॉक्टर-नर्स और दवा भी उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। मंत्री ने नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी सावन कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि,...