सुपौल, अगस्त 12 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में बीएसडीएमए व यूएनडीपी के संयुक्त तत्वावधान में आपदा प्रबंधन योजना के तहत सोमवार को डिजाइनिंग एंड इंटीग्रेटिंग इकोसिस्टम बेस्ड फ्लड मिटिगेशन प्रोजेक्ट्स विषय पर एक दिवसीय उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाढ़ जोखिम, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और इकोसिस्टम-आधारित समाधान को ग्रामीण विकास योजनाओं में समाहित करने पर जोर देना था। कार्यक्रम की शुरुआत डीएम सावन कुमार ने दीप जलाकर किया। मौके पर डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए ठोस एवं दीर्घकालिक रणनीतियों की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण सत्रों में बाढ़ जोखिम व संवेदनशीलता, जलवायु परिवर्तन का प्रभाव, लचीलापन निर्माण, तथा एकीकृत बाढ़ शमन दृष्टिकोण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने जोख...