भागलपुर, नवम्बर 10 -- करजाईन बाजार,एक संवाददाता । समस्याओं के मार से त्रस्त किसान परेशान दिख रहे हैं। किसान बाजार में शत प्रतिशत बीज नहीं मिलने से परेशान हैं। बीज तो किसान खरीदते हैं लेकिन बीज और दाना में किसान अंतर नहीं समझ पाते है। परिणाम स्वरूप किसान निम्न श्रेणी का बाजारू सत्यापित बीज खरीद कर खेती करते हैं। जिसमें किसानों को कभी औसत उपज नहीं मिल पाता है। प्रजनन आधार पर प्रमाणित बीज बाजार में नहीं के बराबर मिलती है। कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों को बाजारू बीज का मूल्यांकन करनी चाहिए। किसान मुख्य रूप से रबी एवं खरीफ फसल का खेती भारी पैमाने पर करते हैं। लेकिन अधिक किसान बाजारू बीज पर ही आश्रित हैं। इस समस्याओं से निजात पाने के लिए किसान संघ के सचिव सत्यनारायण सहनोगिया, दुर्गानंद मेहता, सदानंद सहनोगिया, रामानंद रान, कपिलेश्वर मरीक, सूरज म...