सुपौल, नवम्बर 19 -- भीमपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर बाजार में सड़क किनारे बने नाला के जर्जर हो जाने से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि नाला के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार, पंचायती राज विभाग द्वारा 15वीं वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020-21 में 10 लाख 21 हजार 200 रुपये की लागत से इस नाला का निर्माण किया गया था। लेकिन निर्माण के कुछ दिनों बाद ही नाला का ढक्कन जगह-जगह दरक कर क्षतिग्रस्त होने लगा। जिसके बाद नाले का गंदा पानी सड़क पर इधर उधर बहता है। इधर नाला निकासी की समस्या से परेशान लोगों ने समस्या के निजात दिलाने की गुहार प्रशासन से लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...