भागलपुर, जुलाई 4 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। बाजार क्षेत्र के रामनवमी मेला ग्राउंड में गुरुवार की रात दुकानों में आग लगने से नौ दुकान जलकर राख हो गया, जिसमें लगभग 10 लाख से अधिक संपत्ति जलने का अनुमान है। सभी दुकान एक दूसरे से सटाकर उपर चदरा और नीचे बांस के टट्टी, टीन से बना हुआ था। पीड़ितों ने बताया कि अगलगी की घटना गुरुवार की रात साढ़े नौ - दस बजे की बताई जाती है। बताया कि जिस समय आग लगने की घटना घटी, उस समय एक - आध को छोड़कर अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। घटना की जानकारी उन्हें लोगों ने मोबाइल से दी। घटना को लेकर अधिकांश पीड़ित दुकानदारों ने पूछने पर आग कैसे लगी, अनभिज्ञता जाहिर की। बताया गया कि अगलगी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मेला ग्राउंड सहित आसपास के लोग , दमकल की गाड़ियां पहुंची और बड़ी मस्कत के बाद आग ...