जमुई, मार्च 1 -- राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के आरओबी के पास एनएच 106 पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे बाइक से गिरकर चालक घायल हो गया।बताया जाता है कि चंपानगर निवासी दीप कुमार (19) एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में आरओबी के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...