भागलपुर, फरवरी 22 -- राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के भगता टोला के पास एनएच 27 पर शुक्रवार की रात करीब 9 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद किसी ने इसकी सूचना 112 वैन पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों में एक युवक के पास से देशी कट्टा बरामद किया। वहीं घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि फिंगलास पंचायत के चकला वार्ड 14 निवासी आनंद कुमार और पिपरा थाना क्षेत्र के सलखुआ निवासी चंद्रहास कुमार एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहा था। इसी क्रम में भगता टोला के पास अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों ...