भागलपुर, जुलाई 11 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। बाजार क्षेत्र के मेन रोड एनएच 327 खाड़ी भंडार के बगल से उत्तर महर्षि मेंही मोहल्ला जाने वाली गली सड़क में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो झपटमार अपराधियों ने गली से गुजर रही एक कॉलेज छात्रा के गले से लगभग एक भरी का सोने का चेन झपटकर मौके से फरार होने में सफल हो गया। पीड़ित छात्रा की पहचान बाजार क्षेत्र के महर्षि मोहल्ला निवासी उमेश सोनी की पुत्री ग्रेजुएट की छात्रा शानू सोनी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ित छात्रा से पूछताछ के बाद गली के जनसेवा क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल में जुटी है, जिसमें बाइक सवार दो अपराधी दिखते हैं। घटना स्थल पर मौजूद पीड़ित छात्रा ने बताया कि वे 11. 10 बजे बाजार से लौटकर अपने घर लौट रही थी, इसी क्रम म...