सुपौल, अगस्त 4 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। एनएच 327ए रेलवे ओवर सरायगढ़ गांव के पास शुक्रवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने चांदपीपर गांव के एक व्यक्ति के बाइक छीन लिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चांदपीपर गांव के चंचल कुमार रात्रि करीब 1 बजे में सरायगढ़ रेलवे जंक्शन जा रहे थे। अपने बड़े भाई को स्टेशन से लाने के लिए। जो बाहर से ट्रेन से आ रहे थे। ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो चार-पांच की संख्या में घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने घेर कर चंचल कुमार के काला कलर के स्प्लेंडर प्लस बाइक और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। घटना को लेकर चंचल कुमार थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध 171/ 25 दर्ज कराया है। थाना अध्यक्ष संजय दास में बताया कि केस दर्ज कर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध जांच प्रारंभ कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...