भागलपुर, अप्रैल 16 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। भीमपुर थाना क्षेत्र के मिल चौक के पास एसएच 91 सड़क पर मंगलवार की रात 8 बजे बाइक की ठोकर से जख्मी हुए सायकिल सवार की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी । मृतक थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत के मिल चौक वार्ड 4 निवासी देवेन्द्र भगत बताया जा रहा है । जानकारी अनुसार मृतक मंगलवार को अपने पोते ऋषव कुमार 10 वर्ष को भीमपुर सेंट्रल स्कूल से सायकिल से लेकर अपने घर मील चौक आ रहे थे । इंसी क्रम में मिल चौक भीमपुर की और जा रही तेज रफ्तार बाइक ने सायकिल सवार को ठोकर मार दी । ठोकर के दौरान देवेंद्र भगत सड़क पर गिर गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गए । उधर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपनी बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया । उधर घटना के बाद सड़क से गुजर रहे मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी मृतक के...