सुपौल, फरवरी 28 -- त्रिवेणीगंज, एक संवाददाता। जदिया थाना क्षेत्र के बघेली वार्ड 6 में गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे तेज रफ्तार बाइक चालक ने बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बालिका गंभीर रूप से घायल गई। घाय बालिका को परिजन अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन बालिका को बाहर इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बघेली वार्ड 6 निवासी सुरेन्द्र ऋषि की पुत्री मौसम कुमारी (12) गुरुवार दोपहर अपने घर के पास ही सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन वाहां पहुंचे। परिजन आनन-फानन में लेकर घायल बालिका को अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति ...