सुपौल, जनवरी 24 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की भवानीपुर उतर पंचायत में बाईक चालक अनियंत्रित हो सडक किनारे खडा दुअनियां निवासी महेंद्र मंडल (72) को ठोकर मार दी जिससे वह जख्मी हो गया। वहीं बाईक चालक भी सडक पर गिर जाने से घायल हो गया। दोनों जख्मी का प्राथमिक इलाज पीएचसी में कराया गया। जख्मियों की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक इलाज के बाद महेंद्र मंडल को सुपौल रेफर कर दिया गया वहीं बाईक चालक रबिन कुमार को बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।घटना शनिवार सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। घटना के संबध में बताया जाता है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के भगता टोला निवासी दिनेश शर्मा का लडका रबिन कुमार (18)अपनी बाईक से प्रतापगंज बाजार की ओर आ रहा था। उसी क्रम में अपने घर से निकल कर सडक किनारे खडे महेद्र मंडल को बाईक चालक ने ठोकर मार दी। जिससे...