सुपौल, अक्टूबर 27 -- बलुआ बाजार ,एक संवाददाता। ललितग्राम थाना क्षेत्र के क़्वार्टर चौक से पूरब एनएच 27 पर तेजरफ्तार बाइक की ठोकर से 55 वर्षीय अधेड़ जख्मी की मौत शनिवार की रात इलाज के दौरान हो गयी। जख्मी का इलाज नेपाल के विराटनगर में चल रहा था। मृतक की पहचान मधुबनी पंचायत के वार्ड 9 निवासी इन्द्रनारायण मेहता निराला के रूप में हुई है। इधर, मौत की खबर सुनते ही गॉंव समेत परिजनों में मातमी सन्नाटा है। ललितग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी अनुसार मृतक शनिवार की सुबह अपनी पत्नी माला देवी व अपने बच्चे को लेकर अपने ससुराल अपनी पत्नी को गाड़ी पकड़ाने के लिए गए हुए थे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे को गाड़ी पकड़ाने के बाद घर लौटने से पूर्व क़्वार्टर चौक से पूरब एनएच 27 पर एक होटल में मिठाई ...