भागलपुर, फरवरी 17 -- निर्मली, एक संवाददाता। एक शादी समारोह से लौट रहे नगर के दक्षिणी रिंग बांध स्थित सेल्यूस गेट के पास रविवार की रात बाइक और ट्रैक्टर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे निर्मली के निजी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि निर्मली निवासी कौशल कुमार, अनिल कुमार एवं मो.इमरान तीनों पल्सर बाइक पर सवार होकर रविवार की शाम निर्मली के बगल में अवस्थित एक शादी समारोह में गया था। रविवार की रात करीब 11 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों युवक निर्मली अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दक्षिणी रिंग बांध पर सल्यूश गेट के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें तीनों युवक बांध के नीचे सेल्यूस गेट में जा गिरा। हादसे में कौशल कुमार एवं...