सुपौल, दिसम्बर 25 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे निरंतर हमलों, हिंसा और उत्पीड़न के खिलाफ राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में लोगों ने भारी आक्रोश जताया। स्थानीय नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर एक विशाल कैंडल मार्च निकाला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। यह विरोध प्रदर्शन सिमराही के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुआ। हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी एनएच 27 से होते हुए मुख्य चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान पूरा माहौल बांग्लादेश मुर्दाबाद और जिहादियों पर कार्रवाई करो जैसे नारों से गूंज उठा। हनुमान मंदिर पहुंचकर सभी प्रदर्शनकारियों ने एक मिनट का मौन धारण किया और बांग्लादेश में हिंसा के शिकार हुए पीड़ितों को भावभीनी श्रद...