सुपौल, दिसम्बर 2 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या आठ स्थित महादलित बस्ती आजादी के सात दशक बाद भी मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया है। सैकडों की आबादी वाले इस बस्ती तक जाने के लिए एक अदद रास्ता भी नहीं है। संपर्क पथ के अभाव में बस्ती के लोग खेत खलिहान या पंगडंडियों से होकर पांव पैदल बाहर निकलते हैं। विडंबना देखिये कि खेत खलिहान या पगडंडियों का उपयोग के लिए बस्ती के मर्दों को भूस्वामियों के समक्ष चिरौडी करनी पडती है। विकट परिस्थिती से जुझ रहे बस्ती के लोगों ने आजीज होकर विगत विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने करने तक का निर्णय लिया था। वोट बहिष्कार की भनक लगने के बाद बीडीओ डा. राकेश गुप्ता आनन फानन में बस्ती पहूंचे थे। जहां ग्रामीणों से मतदान करने का अनुरोध करते बीडीओ ने चुनाव बाद संपर्क पथ निर्माण का भरो...