सुपौल, फरवरी 28 -- निर्मली, संवाद सूत्र। नगर पंचायत के वार्ड 4 में बुधवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश नाहर ने की। प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह ने कहा कि 9 मार्च को छातापुर प्रखंड के क्रिकेट ग्राउंड बलुआ बाजार में कोसी प्रमंडल स्तरीय वैश्य अधिकार रैली आयोजित होगी। इस रैली में कई विधायक, पूर्व विधायक और दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज के लिए राजनीतिक दलों से उचित प्रतिनिधित्व की मांग करना है। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक दल वैश्य समाज को टिकट देने में उपेक्षा करेंगे तो समाज निर्दलीय उम्मीदवारों को उतारने के लिए तैयार है। इस रणनीति को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद चौधरी ने कहा कि वैश्य समाज को 56 उ...