सुपौल, जनवरी 15 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को भीमपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिथलेश पांडे ने की। बैठक में जनप्रतिनिधि सहित प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों से शान्तिपूर्ण तरीके से पूजा मनाने की अपील की गई। साथ पूजा संचालकों को लाइसेंस लेने का भी आग्रह किया गया। वहीं पूजा स्थल पर भक्ति गाने के अलावा अश्लील गाना नहीं बजाने के लिए भी कहा गया। मूर्ति विसर्जन रूट चाट के मुताबिक ही करने के लिए कहा गया। मौके पर मुखिया रंजन कुमार भारती, क्रांति झा, सरपंच अशोक राय, बोवा मेहता, गुरुदयाल मेहता, शंकर पासवान बिनोद सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...