सुपौल, जनवरी 14 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के बरूआरी पश्चिम स्थित मां दुर्गा व दस महाविद्या एवं नवग्रह मंदिर परिसर में आगामी 18 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित होने वाले दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है । जानकारी देते आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ स्थल पर भक्तिमय वातावरण के बीच सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर दिया जा रहा है। कहा कि काशी (बनारस) से आए विद्वान पंडित हिमांशु त्रिपाठी के नेतृत्व में तथा आचार्य कृष्णानंद शास्त्री के निर्देशन में यज्ञ मंडप में कुंड निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यज्ञ मंडप के मध्य में प्रधान वेदी सहित अतिरिक्त वृत्त कुंड दो, चंद्रकुंड एक, पद्म कुंड एक, एवं चतुर्थस्थ कुंड एक का निर्माण वैदिक विधि-विधान से कराया जा रहा है। कहा कि...