सुपौल, अक्टूबर 29 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के बरूआरी पश्चिम स्थित मां दुर्गा व दस महाविद्या मंदिर परिसर में आगामी 19 से 27 जनवरी 2026 नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर गुरुवार को ध्वजारोहण एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा विधिवत पूजा, हवन एवं संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जानकारी देते शतचंडी महायज्ञ कमेटी के संरक्षक इंदुशेखर सिंह ने बताया कि उक्त महायज्ञ वर्षों बाद आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर धार्मिक उत्साह और आस्था का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यज्ञ के शुभारंभ से एक दिन पूर्व 18 जनवरी 2026 को कलश यात्रा का भव्य आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व ग्रामीण भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ के संचालन के लिए बाहर से प्रतिष्ठित...