सुपौल, अक्टूबर 5 -- वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है। इस बाबत जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, फ्लड फाइटिंग चेयरमैन व अभियंताओं की टीम स्थिति पर नजर रख रही है। बीकेएस यानि बराह क्षेत्र में जलस्तर घट रहा है, लेकिन कोसी बराज पर धीमी गति से जलस्तर में वृद्धि होती दिख रही है। कोसी बराज पर दिन के तीन बजे नदी का जलस्तर पांच लाख 33 हजार आंका गया, जो बढ़ने के क्रम में था। जबकि बीकेएस में 2 लाख 66 हजार 250 घटने के क्रम में दर्ज हुआ था। इस बाबत मुख्य अभियंता संजीव शैलेश ने बताया कि हमारी अभियंताओं की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। इधर, कोसी में बीते 22 घंटे में 4 लाख 23 हजार क्यूसेक की अचंभित करने वाली बढ़ोतरी हुई है। शनिवार की शाम छह बजे कोसी बराज पर कोसी नदी का जलस्तर एक लाख सात हजार 114 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया था। उस...