सुपौल, अगस्त 19 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। आप सोचते होंगे कि मैं वोट मांगने आया हूं, हम वोट नहीं मांगने आए हैं। 40 से 45 साल कांग्रेस को, 15 साल गरीब के बेटा लालू यादव को नेता बनाया और 20 साल से नीतीश बाबू राज कर रहे हैं। आपने मोदीजी को भी गद्दी पर बैठाया लेकिन सूरत नहीं बदली। आपको हमेशा वोट के बाद धोखा मिला है। इसलिए हम वोट नहीं मांगते हैं, हम आपको गरीबी से बाहर निकलने का रास्ता बताने आए हैं। हमारी बात मानिएगा तो सुपौल में इस साल गरीबी और बदहाली की आखिरी दीपावली मनाई जाएगी। इसके बाद सुपौल में ही आपके बेटा की पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था होगी। यह बातें जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को गांधी मैदान में आयोजित बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करते हुए कही। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज 50 लाख से अधिक बिहार का बेटा प्रदेश की फैक्ट्...