भागलपुर, फरवरी 22 -- त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता भाकपा माले कमेटी की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी की समीक्षा की गई। माले जिला सचिव जय नारायण यादव ने बताया कि जिले के गांवों में अब तक ग्रामीण जनता की बैठक हुई है। सैकड़ों पोस्टर बैनर लगाएं गए और दीवाल लेखन हुआ है। इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए गांव-गांव में प्रचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता को हथियाने की साजिश को जनता नाकाम करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने वाली जनांदोलन की सभी ताकतें 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जुटेगी और यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। जो बिहार के भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...