भागलपुर, नवम्बर 3 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर रेफरल अस्पताल में बदलते मौसम को लेकर बढ़ी मरीजों की भीड़, लगातार मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जहां दिन में गर्मी और सुबह-शाम व रात में ठंड के अचानक उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, खांसी, जुकाम और गले में खराश जैसी बीमारियों के मरीज अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पताल खुलने से पहले मरीजों की लाइन लग रही है। सरकारी अस्पतालों में यही हाल है। सोमवार को दोपहर 2 बजे तक 350 से अधिक मरीज पहुंचे। इनमें सबसे अधिक मरीज वायरल के रहे। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के लोगों सरकारी अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज मौसमी बीमारियों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। अचानक तापमान में बदलाव और ठंडी हवाओं के कारण शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से...