सुपौल, फरवरी 7 -- राघोपुर। करजाइन रोड स्थित एक सिनेमा हॉल के पास बुधवार सुबह बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हाइवा की बैट्री खोल ली। किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड 2 निवासी हाइवा चालक मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह अचानक एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे धक्का देकर पास के नाला में ढकेल दिया। इसके बाद हाइवा की एक बैट्री खोलकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...