सुपौल, सितम्बर 13 -- सुपौल, एक संवाददाता। जिले के मरौना प्रखंड स्थित बहरवा में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा जदयू अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल ने की। मौके पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ों के उत्थान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की लंबी फेहरिस्त है। राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियों को हमें लोगों तक पहुंचाना है और प्रदेश के अतिपिछड़ा समाज को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अतिपिछड़ा समाज हर पैमाने पर सशक्त हुआ है। वर्ष 2005 में बिहार की बागडोर संभालते ही नीतीश कुमार ने राज्य अतिपिछड़ा आयोग का गठन किया। पंचायती राज एवं नगर निकायों चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की। निर्धारित समयसीमा में जातीय गणना हुई और आंकड़ों के मुताबिक अतिपिछड़ा सम...