सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल में 31वें वार्षिकोत्सव को लेकर रविवार को विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीएम सह स्कूल के अध्यक्ष सावन कुमार ने किया। इस मौके पर डीएम ने बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला और जिन्हें नहीं मिल सका, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर शिक्षक कृतसंकल्पित होकर कार्य करें। ताकि बच्चे आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि जिन बच्चों को इस प्रतियोगिता में पुरस्कार नहीं मिल सका है, वह भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल के साथ-साथ अपना और परिवार का भी नाम रोशन करेंगे। मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक, ...