सुपौल, नवम्बर 21 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। बकाया रुपया मांगने गए एक मजदूर पर मनिहारा दुकानदार ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना राघोपुर थान क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एनएच 106 राघोपुर रोड किनारे बुधवार देर शाम की है। घटना में मजदूर घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घायल मजदूर ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में धर्मपट्टी निवासी पीड़ित मजदूर सानदेव कुमार ने बताया है कि वह सिमराही निवासी राजू सिंह के यहां मजदूरी करता था। मजदूरी का बकाया उनपर करीब 50 हजार रुपए था। जब बकाया मांगने गया तो उन्होंने ईंट, बैट व तलवार से वार कर 10 हजार नगदी व एक मोबाइल भी छीन लिया। मारपीट कर बेहोश कर दिया। घटना को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष अमित ...